अगले कुछ मैचों से बाहर हुए चोटिल मैसी

बार्सिलोना, 26 सितम्बर (एजेंसी): स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मैसी पांव की चोट के कारण अगले कुछ मैचों के लिए बाहर रहेंगे। हालांकि, अब तक यह नहीं बताया गया है कि वह कब तक पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे। मेसी को विल्लारियल के खिलाफ हुए पिछले स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के मैच के दौरान चोट लगी थी। मैच में बार्सिलोना ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। क्लब ने एक बयान में कहा, ‘‘फर्स्ट टीम खिलाड़ी लियो मेसी को बाए पांव में चोट लगी है। वह बाहर रहेंगे और मैदान पर उनकी वापसी उनके चोट ठीक होने पर निर्भर रहेगी।’’ मेसी मंगलवार को हुए मैच में पहले 45 मिनट ही खेले। उन्हें सोमवार को ‘फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया था।  वह 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले भी चोटिल हो गए थे और कुछ मैच होने के बाद टीम में लौटे। विल्लारियल के खिलाफ मैदान के बाहर जाने से पहले मेसी ने एक असिस्ट भी दिया था।