नवरात्रों में भी ऐसे रखें सौंदर्य बरकरार

त्यौहारों के पावन दिनों में आप उल्लास भरे और खुशी के अंदाज़ में दिखना चाहती हैं, लेकिन बार-बार ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल करवाने का वक्त भी नहीं निकाल पातीं। ऐसे में कुछ घरेलू उपचार के माध्यम से आप चेहरे की आभा बनाये रख सकती हैं और आपकी जेब पर कोई बोझ भी नहीं पड़ेगा। नवरात्रों जैसे त्यौहार चकाचौंध रोशनी में मनाए जाते हैं। इसलिए चकाचौंध रोशनी में आपको चमकीले रंगों से परिपूर्ण सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा त्यौहार के दौरान आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाएगी। इस त्योहार के दौरान अपनी प्राकृतिक आभा एवं सौंदर्य बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करें तथा उस पर तरल माइशचराइजर लगा लीजिए। तैलीय त्वचा के लिए काटनवूल की मदद से चेहरे पर लोशन लगा लीजिए तथा कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे द़ाग-धब्बों को फाऊंडेशन लगाने से पहले संगोपक से ढक लीजिए या धब्बों पर हल्के रंग का फाऊंडेशन लगाएं तथा उसके बाद पूरे चेहरे पर सामान्य फाऊंडेशन का उपयोग करें। यदि आप कोई मुंहासा या काला धब्बा कवर करना चाहते हैं तो उसे फाऊंडेशन के उपयोग से पहले ढक लें। चेहरे पर फाऊंडेशन लगा कर इसे गीले स्पंज से या उंगलियों की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर पूरी तरह मिला लें। फाऊंडेशन को स्थिर करने के लिए खुला पाऊडर उपयोग में लाएं फाऊंडेशन को मटमैले टोन से उपयोग करें न कि गुलाबी टोन से। मेरी राय में भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है। यदि आपकी त्वचा अत्याधिक गोरी है तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का उपयोग करें। यदि आपकी त्वचा निखरी है लेकिन इसमें पीलापन है तो उस दशा में गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि बिस्कुट रंगत की टोन का उपयोग करें। सांवले रंग में भूरे रंग की टोन उपयुक्त है। मेरे विचार में ज्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पीले की अपेक्षा मटमैले तथा बिस्किट फाऊंडेशन में ज्यादा आकर्षक दिखते हैं। नवरात्रों के पावन त्यौहारों में आप गोल्ड फाऊंडेशन का उपयोग भी कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाइए तथा गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर घूमा दीजिए ताकि त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके। जब भी आप मेकअप करें तो उसे ज़रूरत से ज्यादा न लीपें तथा न ही ज्यादा रगड़ें। फाऊंडेशन या ब्लशर में उसे स्पर्श से उंगलियों के उपयोग से लगाना ही बेहतर होता है। इसे गीले स्पंज से भी हल्के तरीके से पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है। गालों पर ब्लशर का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा पाऊडर ब्लशर का उपयोग आसानी से किया जा सकता है तथा उसे पाऊडर लगाने के बाद प्रयोग करें। इसे गालों पर लगाने के बाद ऊपरी तथा निचली तरफ सहजता धीरे-धीरे लगाएं। उसके बाद गालों पर हल्के रंग हाईलाइटर का प्रयोग करें तथा इसे पूरी तरह त्वचा पर मिला लें। रात्रि में ब्लशर के रंगों का होंठों के रंगों के अनुकूल होना ज़रूरी है यदि आपने नारंगी लिपस्टिक लगाई है तो नारंगी ब्लशर का प्रयोग न करें। निखरी त्वचा के लिए गुलाबी तथा ला ब्लशर का प्रयोग करें। यदि आपकी त्वचा में पीलापन है तो नारंगी ब्लशर के उपयोग से परहेज करें। आंखों की सुंदरता के लिए आंखों की ऊपरी पलक पर हल्के भूरे रंग की शैडों लगाएं तथा क्रीज में गहरे भूरे रंग का उपयोग करें। आंखों को गहरे आई पेंसिल या आई लाईनर की मदद से सज्जित करें। ऊपरी परत पर गहरी आई शैडों भी काफी प्रभावी साबित होती है। सामान्य भारतीय त्वचा के लिए मूंगिया, अंगूरी, आलू बुखारा, स्ट्राबरी, लाल रंग की शेड की लिपस्टिक काफी आकर्षक साबित होती है। गहरी गुलाबी तथा गुलाबी-लाल भी उपयोगी साबित होगी। ज्यादातर त्वचा के अनुकूल लगने वाली गुलाबी शेड आसानी से मिल जाती है। सांवली त्वचा के लिए नारंगी तथा मूंगिया शेड का उपयोग करें तथा साफ त्वचा के लिए नारंगी शेड का उपयोग करें। त्यौहारों में बिन्दी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी ड्रैस से मिलती जुलती आकर्षक बिन्दी का उपयोग करें।  नवरात्रों में अगर आप गरबे में जाती हैं तो डांस की वजह से आपका मेकअप पसीने में बह जाता है ऐसे में मेकअप को ज्यादा देर तक चलाने के लिए मेकअप से पहले चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद इस पर आइस क्यूब रगड़ें जिससे आपका मेकअप लम्बे समय तक चलेगा। रात को सोने से पहले मेकअप उतारना कभी न भूलें। देर रात्रि तक चलने वाले आयोजनों में होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं ताकि यह आप के होठों पर साफ नज़र आए।