पैन-आधार लिंकिंग : 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ी डेडलाइन

नई दिल्ली, 28 सितम्बर - वित्त मंत्रालय ने पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से लिंक करने की समय-सीमा 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ा दी है। यह समय-सीमा 30 सितंबर 2019 को खत्म होने वाली थी। आज CBDT की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। सरकार के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्होंने अभी तक अपने PAN को आधार से नहीं जोड़ा है। 31 दिसंबर तक PAN को आधार से ना जोड़ने पर यह इन-ऑपरेटिव हो जाएगा, यानी आप इसकी मदद से वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे। यह सातवीं बार है जब सरकार ने आधार को पैन से जोड़ने की समय-सीमा बढ़ाई है।