दुर्गियाना मंदिर में दर्शनों को आने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत 

अमृतसर, 30 सितम्बर (राजेश) : स्थानीय दुर्ग्याणा कमेटी द्वारा देश के विभिन्न शहरों  से श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन से मुफ्त बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा की शुरुआत करने से पहले बाकायदा स्वामी रणजीतानंद द्वारा धार्मिक मंत्रों का गुणगान करते हुए पूजा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 40 सीटों वाली उक्त बस रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचेगी और उसके बाद यही बस यात्रियों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड भी वापस पहुंचाएगी। सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलने वाली इस बस के ज़रिये यात्रियों को वाघा सीमा दिखाने के लिए लेकर जाने की भी योजना बनाई जा रही है। शर्मा ने कहा कि फिलहाल एक बस शुरू की गई है परंतु जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए और भी फ्री बसें चलाई जाएंगी। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना, मैनेजर राज कुमार वधवा, वित्त सचिव इंजीनियर रमेश शर्मा सहित प्यारे लाल सेठ, विपन चोपड़ा, राम गोपाल मल्होत्रा, अनिल शर्मा, यशपाल सौरी, हर्ष खन्ना, नंद लाल शर्मा, अशोक अरोड़ा, विधु पुरी, आदर्श शर्मा, शाम लाल शर्मा, आर.एम. शर्मा, विक्की दत्ता, रोहित खन्ना, पारस हांडा व जीया लाल आदि उपस्थित थे।