कैप्टन द्वारा अमृतसर के लिए विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग

चंडीगढ़, 30 सितम्बर (अ.स.): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित होने वाले समागमों को उत्साह व धूमधाम से मनाने के लिए पंजाब ने तैयारियां तेज़ी से शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज इस ऐतिहासिक दिवस को समर्पित करवाए जाने वाले समागमों को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विदेशों में पंजाबी आबादी वाले देशों से अमृतसर के लिए और उड़ानें शुरू करने की भी मांग की। केन्द्रीय शहरी उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर एयर इंडिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय  एयरलाइनों के अमृतसर के लिए और विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए अपील की। अपने पत्र में कैप्टन ने कहा कि प्रकाशोत्सव समागमों के दौरान इंग्लैंड, कनाडा, अमरीका, जर्मनी के अलावा इटली, आस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड जैसे देशों से और उड़ानें शुरू की जाएं जिससे विश्वभर से श्रद्धालु पंजाब आकर सुलतानपुर लोधी व डेरा बाबा नानक में नतमस्तक होने के अलावा अन्य धार्मिक स्थानों के भी दर्शन कर सकेंगे। यह भी फैसला किया गया कि मुख्य समागम पवित्र नगरी सुलतानपुर लोधी,  डेरा बाबा नानक व अमृतसर में होंगे। नवम्बर माह के पहले सप्ताह चंडीगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी के शांति, सद्भावना व मानवीय खुशहाली के फलसफे पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रैंस होगी। उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव को समर्पित मुख्य समागम 12 नवम्बर को सुलतानपुर लोधी में होगा और मुख्य पंडाल नज़दीक होने वाले मल्टीमीडिया व साऊंड शो 15 नवम्बर तक चलते रहेंगे। बैठक के दौरान यह भी फैसला किया गया कि 1 से 3 नवम्बर को डिजीटल म्यूज़ियम आकर्षण का केन्द्र होगा और इसके साथ सुलतानपुर लोधी में लाइट एंड साऊंड शो भी करवाए जाएंगे। 4 नवम्बर को सायं सुलतानपुर लोधी में मल्टीमीडिया, लाइट एंड साऊंड शो का उद्घाटन होगा जबकि श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित प्रदर्शनियों के अलावा दस्तारकारी प्रदर्शनियाें का उद्घाटन 5 नवम्बर को सुलतानपुर लोधी में मुख्य पंडाल के नज़दीक होगा।