प्रधानमंत्री मोदी को मिल कर भाई राजोआणा की फांसी की सज़ा को उम्र कैद में बदलने का विरोध करेंगे : बिट्टू

लुधियाना, 30 सितम्बर (कविता खुल्लर) : स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्रे व लुधियाना से लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि केन्द्र सरकार के गृह विभाग द्वारा भाई बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सज़ा को उम्र कैद में बदलने को शहीदों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने के बराबर बताते कहा कि वह फांसी की सज़ा को उम्र कैद में बदलने के विरोध में जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। बिट्टू ने कहा कि भाजपा व शिरोमणि अकाली दल पंजाब का माहौल खराब करने के रास्ते पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल द्वारा आज स्वर्गीय बेअंत सिंह के कातिल व आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सज़ा माफ करने के विरोध कारण मेरे पुतले फूंके जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आतंकवादियों को शह देना है। उन्होंने कहा कि मेरे पुतले फूंकने की जगह पर अकाली मुझे जहां कहते मैं वहां चला जाता है, वह मुझे भी गोली मार दें। उन्होंने कहा कि जिस समय स्वर्गीय बेअंत सिंह का कत्ल किया गया था तो उनके साथ कत्ल हुए व्यक्तियों के परिवार आज भी अपनों के बिछुड़ने की टीस दिलों में लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वह बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी को बरकरार रखने के लिए हर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संजय तलवाड़, अमरीक सिंह ढिल्लों, लखबीर सिंह लक्खा (सभी विधायक), मलकीत सिंह दाखा पूर्व मंत्री, अमरीक सिंह आलीवाल पूर्व एम.पी. आदि उपस्थित थे।