दे दी हमें  आज़ादी...

दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल... हाथ में लाठी और तन पर धोती पहन अंग्रेजी साम्राज्य से आज़ादी दिलवाने वाले बापू को कौन नहीं जानता जिन्होंने भारत को गौरी सरकार से आज़ाद करवा हमें स्वतंत्रता दिलाई और लोगों को आज़ाद फिज़ा में सांस लेने का अधिकार दिलवाया जो गौरी सरकार ने छीन लिया था। गांधी जी ही थे जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कई आंदोलन चलाए और आखिरकार गौरी सरकार को मुंह की खानी पड़ी। शरीर से दुबले पतले मगर संकल्प से मज़बूत महात्मा गांधी ने 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश सरकार से आज़ाद करवा कर ही दम लिया। बापू गांधी जिनका बचपन का नाम मोहन दास गांधी था, का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में कर्मचंद गांधी के घर हुआ था। आज हम महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलू जिनसे हम आप को अवगत करवा रहे हैं।