15 अगस्त 1948 को जारी हुआ गांधी पर पहला डाक टिकट

विश्व के ऐसे देश जिनका कभी नाम भी नहीं सुना होगा उन्होंने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों से प्रभावित होकर समय-समय पर डाक टिकट जारी किए। अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब जैसे वो शक्तिशाली राष्ट्र हैं जिन्होंने बापू पर डाक टिकट जारी किए हैं। लेकिन पाकिस्तान और चीन उन कुछ राष्ट्रों में शामिल हैं, आज तक बापू पर कोई डाक टिकट जारी नहीं किया। भारत में स्वतंत्रता के बाद पहला डाक टिकट 21 नवम्बर 1947 को जारी हुआ था। जबकि महात्मा गांधी वह पहली शख्सियत थे, जिन पर भारत में पहला डाक टिकट 15 अगस्त 1948 को जारी किया। तब से लेकर दुनिया भर में महात्मा गांधी पर पांच सौ प्रकार के डाक टिकट जारी हो चुके हैं।