सिख श्रद्धालुओं के लिए मुहैया करवाया जाएगा विशेष धार्मिक वीज़ा : सरवर

अमृतसर, 1 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़): पश्चिमी पंजाब के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर ने घोषणा की है कि पाक सरकार द्वारा भारतीय पासपोर्ट के अलावा अन्य पासपोर्टों वाले सिखों को 45 दिनों का मल्टीपल वीज़ा जारी किया जाएगा। राज्यपाल सरवर ने अल्पसंख्यकों के मामलों व मानवाधिकार मंत्री अजाज़ आलम व एम.पी.ए. व संसदीय सचिव महिन्द्रपाल सिंह की अगुवाई वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय सिख जोकि विदेशों में रह रहे हैं और जिनके पास विदेशी पासपोर्ट हैं, के लिए 45 दिनों का मल्टीपल एंट्री वीज़ा जारी किया जाएगा, इस समय दौरान वह 7-8 दिनों बाद दोबारा भी एंट्री करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो भारतीय सिख मौजूदा समय विदेशों में रह रहे हैं परंतु उनके परिवार भारत में रह रहे हैं वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्हाेंने यह भी घोषणा की कि विदेशी सिखों के लिए पाक स्थित गुरुद्वारा साहिबान के दर्शनों हेतु उच्चस्तरीय बस सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। उधर, पाकिस्तान गृह मंत्रालय के सैक्शन अधिकारी (इंडिया-1) मुहम्मद सलमान मलिक ने पाक की सुरक्षा व खुफिया एजैंसियों को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मंत्रालय ने आज 175 देशों के लिए ऑनलाइन वीज़ा पोर्टल की शुरुआत की है। इससे उन व्यापारियों व पर्यटन के इच्छुकों को भारी लाभ होगा, जो विभिन्न उद्देश्याें के लिए पाकिस्तान आना चाहते हैं। उक्त अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की यात्रा पर आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए इसी पोर्टल में एक अलग कैटागिरी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।