कनाडा में चुनावी बहस में जगमीत सिंह पर होगी हर किसी की नज़र

टोरांटो, 2 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा में संसदीय चुनावों का दिन नज़दीक आता जा रहा है और राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती जा रही हैं। हालांकि 21 दिनों के चुनाव प्रचार के बाद पार्टियों की लोकप्रियता में बहुत बड़ा फेरबदल नहीं हो सका। कंज़र्वेटिव पार्टी व लिबरल पार्टी के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई बताई जाती है। दूसरी ओर न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) व ग्रीन पार्टी की जद्दोजहद तीसरे स्थान पर रहने की बनी हुई प्रतीत होती है। कुछ राष्ट्रस्तरीय माहिर भी मानते हैं कि इस बार 21 अक्तूबर को देश में अल्पसंख्यक सरकार बनेगी जो ज्यादा समय चल नहीं सकेगी। ऐसे में सरकार के गठन समय एनडीपी व ग्रीन पार्टी का महत्व बढ़ेगा और तीसरे स्थान पर रहने वाली पार्टी का रुतबा और बढ़ जाएगा। उधर 7 अक्तूबर नज़दीक आती जा रही है क्योंकि उस दिन पांच प्रमुख पार्टियों के नेताओं के बीच राष्ट्रीय स्तर पर टैलीविज़न के ज़रिये प्रसारित की जाने वाली अंग्रेज़ी में (मुद्दों पर आधारित) बहस होगी। लिबरल नेता जस्टिन ट्रूडो, कंज़र्वेटिव नेता एंड्रयू शीयर, एनडीपी नेता जगमीत सिंह, ग्रीन नेता बीबी मेय व पीपल्ज़ पार्टी आफ कनाडा के नेता मैक्सीम बर्निए बहस में शामिल होंगे जिन्हें बहस के दौरान एक-दूसरे से सवाल पूछने (ताबड़-तोड़ शब्दी हमले) करने का मौका भी मिलेगा। ऐसे में देशभर के राजनीतिक विशेषज्ञों की नज़रें अभी से ही जगमीत सिंह की ओर टिकी हुई हैं और बहस के दौरान लगी रहेंगी क्योंकि गत 12 सितम्बर को हुई पहली बहस के विजेता जगमीत को समझा गया था।