चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक और बढ़ी  

नई दिल्ली, 3 अक्तूबर (एजेंसी, उपमा डागा पारथ) : दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्तूबर तक बढ़ा दी। सीबीआई ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने उन्हें 17 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चिदंबरम (74) ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल में घर का बना खाना मुहैया कराने का अनुरोध किया। ज़मानत के लिए किया सुप्रीम कोर्ट का रुख : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी ज़मानत याचिका रद्द किए जाने के तीन दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर की है। चिदम्बरम की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह याचिका दायर की। न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री की याचिका को सूचीबद्ध करने पर निर्णय मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई लेंगे। इसके बाद उन्होंने यह याचिका विचार करने के लिए उनके पास भेज दी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चिदम्बरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था।