उप चुनावों में कैप्टन सरकार को चारों क्षेत्रों में कर्मचारी व पैंशनर घेरेंगे

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (अजायब सिंह औजला): कर्मचारी व पैंशनर मांगों संबंधी गत 32 महीनों से बार-बार वायदा खिलाफी करने विरुद्ध पहले घोषित किये गए कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा के उपचुनावों में चारों क्षेत्रों में कैप्टन सरकार को घेरने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हाेंने कहा कि 11 अक्तूबर को मुकेरियां, 12 अक्तूबर को फगवाड़ा, 15 अक्तूबर को मुल्लापुर दाखा व 17 अक्तूबर को जलालाबाद क्षेत्रों में कर्मचारी ज़ोनल रैलियां करेंगे। उन्हाेंने कहा कि इस बारे ऐलान पंजाब व यू.टी. कर्मचारी व पैंशनर एक्शन कमेटी के सचिवालय की हंगामी बैठक के बाद सज्जन सिंह, निर्मल सिंह धालीवाल, दर्शन सिंह लुबाणा, रणबीर ढिल्लों, एक दर्जन राज्य स्तरीय कर्मचारी यूनियनों के प्रादेशिक नेताओं ने सांझे तौर पर किया गया।  उन्हाेंने कहा कि कर्मचारी एक्शन कमेटी व पैंशनर ज्वायंट फ्रंट की तालमेल से रैलियां करने बारे जल्द ऐलान होगा। नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार से कर्मचारी व पैंशनरों सहित सभी वर्ग गत सरकार की नीतियां जारी रखने के कारण दुखी हैं। इसके साथ ही नेताओं ने एक्शन कमेटी ने संगरूर में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधा पुलिस जबर करने की निंदा की। एक प्रस्ताव में एक्शन कमेटी ने कहा कि मोदी सरकार ने कम से कम वेतनों में भारी कटौती करने का मारू फैसला अमरीका सहित विदेशी व देशी कार्पोरेट घरानों को खुश करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसलों के विरुद्ध लामबंदी तेज़ करते हुए उपचुनावों में सरकार को सबक सिखाया जाएगा।