पंजाब की सभी मंडियों में कल होगा पूर्ण बंद : चीमा

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विक्रमजीत सिंह मान): आढ़ती एसोसिएशन द्वारा सरकारी खरीद के बायकाट व आढ़तियों की आढ़त रोकने के फैसले पर अगली रणनीति बारे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक प्रदेश प्रधान स. रविन्द्र सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई, जिस उपरांत उन्हाेंने ऐलान किया कि 5 अक्तूबर से पंजाब की सभी मंडियों में मुकम्मल बंद किया जाएगा। कोर कमेटी बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पंजाब के चारों उप चुनावों के क्षेत्रों में पांच-पांच ज़िलों से आढ़ती इकट्ठे होकर सरकारी गुट से संबंधित इंचार्ज मंत्रियों, हलका जलालाबाद, मुल्लांपुर दाखा, फगवाड़ा व मुकेरियां क्षेत्र से संबंधित वज़ीरों को मांग पत्र देंगे। इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि एसोसिएशन द्वारा पंजाब के सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल, सोम प्रकाश, स. सुखबीर सिंह बादल व श्रीमती परनीत कौर को भी मिल कर मांग पत्र दिया जाएगा। आज की बैठक में राईस मिलरों से भी हमदर्दी व्यक्त करते प्रदेश प्रधान रविन्द्र सिंह चीमा ने कहा कि सरकार को शैलर मालिकों से भी पांच लाख सिक्योरिटी न वापिस करने का मसला हल करना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ उप-प्रधान हरजीत सिंह शेरू, प्रदेश महासचिव जसविन्द्र सिंह राणा, ज़िला प्रधान फतेहगढ़ साहिब लखवीर सिंह सौंढा, मंडी प्रधान भूपिन्द्र सिंह बाड़ा, हरजीत सिंह चीमा प्रदेश सचिव राजीव कुमार मल्होत्रा प्रदेश सचिव, कुलदीप सिंह भैणी प्रदेश ज्वाईंट सचिव, शिवपाल छाहड़, हीरा लाल बस्सी पठाना, लखवीर सिंह थाबला आढ़ती एसोसिएशन उपस्थित थे।