वायुसेना ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का एक्सक्लूसिव वीडियो

नई दिल्ली, 4 अक्तूबर (उपमा डागा पारथ, इंट) : भारतीय वायुसेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। वायुसेना प्रमुख आर.के. भदौरिया के संबोधन से पहले बालाकोट स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाया गया जिसमें हमले का ग्राफिक वीडियो चलाया गया और आखिर में बालाकोट की ओरिजिनल सैटेलाइट इमेज चलाई गई। लेकिन बाद में आर के एस भदौरिया ने साफ किया कि ये स्ट्राइक का ओरिजनल वीडियो नहीं है। ये एक प्रोमोशनल वीडियो है लेकिन उन्होनें इतना ज़रूर कहा कि वायुसेना के पास स्ट्राइक से जुड़े सबूत हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए भदौरिया ने कहा कि सरकार अगर आदेश देगी तो भारतीय वायुसेना एक बार फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है। एक सवाल पर कि पाकिस्तान में 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, भदौरिया ने कहा कि हम सरकार द्वारा दी गई किसी भी ज़िम्मेदारी (यानि आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक) के लिए तैयार हैं।
अपना ही हैलीकॉप्टर मार गिराना ‘बड़ी चूक’ : वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 27 फरवरी को कश्मीर में भारतीय वायुसेना के अपने ही हैलीकॉप्टर को मार गिराए जाने को एक ‘बड़ी चूक’ करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।