त्यौहारी मांग घटने से चीनी में मंदा : गुड़ भी घटा

नई दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी): गत सप्ताह सरकार द्वारा चीनी कोटा कम छोड़े जाने के बावजूद त्यौहारी मांग पूरी हो जाने से बढ़े हुए भाव सप्ताहांत में नीचे आ गये। गुड़ भी मौसम साफ होने से 200/300 रुपए प्रति क्विंटल घट गया। गुड़-चीनी में दिवाली व छठपूजा की खपत प्रचुर मात्रा में आने वाली है, लेकिन मिलें चालू महीने में चलने वाली हैं, जिससे डीओ घटाकर बोलने लगे हैं। फलत: आगे बाजार घटने के आसार बन गये हैं। आलोच्य सप्ताह सरकार द्वारा दशहरा व दुर्गा पूजा की सेल पूरी हो जाने के चलते 22 लाख टन से घटाकर अक्तूबर माह का कोटा 21 लाख टन छोड़ा गया। कोटा कम के प्रभाव से सप्ताह के शुरूआत में एक बार मिलें 25/35 रुपए बढ़ाकर डीओ बनाने लगी, लेकिन सप्ताहांत में जैसे ही वितरक मंडियों की मांग ठंडी पड़ गयी, बाजार फिर से 25/30 रुपए गिरकर मिलों में 3390/3430 रुपए एवरेज क्वालिटी के भाव रह गये। कुछ रिफाइंड चीनी के नाम पर 3500/3510 रुपए तक भाव बोले गए, लेकिन इन भावो में डीओ का व्यापार ज्यादा नहीं हुआ। गौरतलब है कि चालू महीने में अधिकतर मिलें गन्ने की पिराई शुरू कर देंगी तथा पुराना स्टॉक अभी प्रचुर मात्रा में बचा हुआ है। सरकार द्वारा निर्यात कोटा अधिक पहले से ही कर दिया गया है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी के भाव नीचे होने से निर्यात पड़ता कम लग रहा है। यही कारण है कि निर्यात लक्ष्य तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।