सरकारों ने लाखों विद्यार्थियों और सैकड़ों शिक्षा संस्थान तबाह किए  : चीमा

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर  (अ.स.): आम आदमी पार्टी (आप) ने केन्द्र और राज्य की कांग्रेस सरकार पर लाखों दलित विद्यार्थियों सहित सैकड़ो सरकारी और गैर सरकारी प्रोफैशनल व डिग्री कालेजों यूनिवर्सिटीयों और हज़ारों की संख्या में टीचिंग और नान-टीचिंग स्टाफ का भविष्य तबाह करने का गम्भीर आरोप लगाया है। विरोधी गुट के नेता हरपाल सिंह चीमा और एस.सी. विंग के प्रधान विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और सह प्रधान विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि राज्य के सैकड़ों कालेजों और प्रमुख यूनिवर्सिटियों का पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम तहत मिलने वाला 1700 करोड़ रुपये का बकाया केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ खड़ा है, जिसका खामियाज़ा दलित विद्यार्थियों, शिक्षा संस्थाओं और स्टाफ को चुकाना पड़ रहा है। चीमा ने बताया कि वर्ष 2017-2018 में केन्द्र सरकार द्वारा जारी हुई वज़ीफा राशि का पंजाब सरकार ने अभी तक इस्तेमाल सर्टीफिकेट (यूसी) नहीं दिया, जिस कारण जहां वर्ष 2018-19 और वर्तमान वर्ष 2019-20 का 1000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया सरकार की तरफ खड़ा है।