राजनाथ सिंह के बयान पर पाक ने जताया ऐतराज

अमृतसर, 7 अक्तूबर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिये उस ताज़ा बयान पर एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफ.ए.टी.एफ.) किसी भी समय पड़ोसी देश को काली सूची में डाल सकता है। पाकिस्तान ने इसको अंतर्राष्ट्रीय मनी लांड्रिंग निगरान संगठन के कामकाज को राजनीतिक रंग देने की भारत की कोशिश बताया है। पैरिस स्थित एफ.ए.टी.एफ. ने पिछले वर्ष पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाला था। उस समय पाक को अक्तूबर 2019 तक पूरा करने के लिए एक कार्य योजना सौंपी गई थी और ऐसा नहीं किये जाने पर ईरान और उत्तरी कोरिया के साथ काली सूची में डाले जाने के खतरे का सामना करने की चेतावनी दी गई है। राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह रक्षा लेखा विभाग दिवस के मौके पर कहा था कि एफ.ए.टी.एफ. किसी भी समय पाकिस्तान को आतंकवाद को वित्त देन के लिए काली सूची में डाल सकता है।