पाक को कंगाली से बचाने के लिए इमरान खान ने अमीरों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

 अमृतसर, 8 अक्तूबर (सुरिन्दर कोछड़) : वित्तीय संकट और महंगाई से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते पाकिस्तान सरकार ने अपने खजाने भरने के लिए कदम उठाते हुए पाकिस्तान के सवा लाख से ज्यादा लोगों को टैक्स नोटिस भेजे हैं। जानकारी अनुसार यह टैक्स नोटिस उन लोगों को भेजे गए हैं, जिनके द्वारा कभी भी टैक्स विभाग को बनता टैक्स नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के फैडरल बोर्ड ऑफ रैवेन्यू (एफ.बी.आर.) ने देश भर में 134848 नैटवर्थ इंडविजलज़ (एच.एन.आई.) को अपना इंकम टैक्स रिटर्न दायर न करने के लिए नोटिस भेजा है। यह नोटिस पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में रहने वाले अमीर लोगों को भेजे गए हैं। एफ.बी.आर. द्वारा जारी आंकड़ों अनुसार लाहौर में 37,083, रावलपिंडी में 21,248, इस्लामाबाद में 4,600, पेशावर में 15,800, सरगोधा में 15,560, कराची में 10,467 और हैदराबाद में 5,198 नोटिस भेजे गए हैं। पाकिस्तान के आयकर विभाग के फैडरल बोर्ड ऑफ रेवैन्यू के अनुसार सरकार द्वारा दिखाई जा रही सख्ती के चलते पिछले एक वर्ष में टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 15.14 लाख से बढ़कर 25.61 लाख हो गई है।