11 नवम्बर को प्रकाश पर्व समागम में पहुंचेंगे अमित शाह

जालन्धर, 10 अक्तूबर (मेजर सिंह) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व संबंधी करवाए जा रहे समागमों की लड़ी में 11 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में होने वाले समागम में केन्द्रीय राज्य मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। गुरु नानक मैदान में लगने वाले बड़े पंडाल में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे। वर्णनयोग्य है कि पिछले महीने शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह खुद जाकर केन्द्रीय मंत्री व कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण पत्र देकर आए हैं। पता लगा है कि गृह मंत्री अमित शाह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित ओर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समागम में आने की पुष्टि कर दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र भेजा गया है पर उनके द्वारा जबाव नहीं मिला है। इस मौके पहुंचने वाली देश की अहम शख्सियतों को शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  प्रधानमत्री बारे अभी अनिश्चितता : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें साला प्रकाश पर्व संबंधी 12 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में होने वाले मुख्य समागम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पहुुंचने बारे अभी भी अनिश्चितता ही बनी हुई है। प्रधान मंत्री को समागम में पहुंचने के लिए शिरोमणि कमेटी अकाली दल प्रधान भाई स. सुखवीर सिंह बादल व शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई लोंगोवाल निमन्त्रण पत्र दे आए थे बाद में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा था। मुख्य समागम साझा करवाए जाने बारे अभी तक यत्नों के बाबजूद बात सिरे नहीं चढ़ी है। सरकार व शिरोमणि कमेटी सूत्रों का बताना है कि प्रधान मंत्री दफ्तर द्वारा अभी तक निमंत्रण पत्र बारे कोई सूचना नहीं भेजी है। समझा जा रहा है की विभिन्न समागमों के कारण प्रधानमंत्री को फैसला लेने में दिक्कत आ रही है।