अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का ब्रह्म अखाड़ा मांडी साहिब में भव्य स्वागत

लाडवा, 10 अक्तूबर (चट्ठा) : गुरू नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का उदासीन ब्रह्म अखाड़ा मांडी साहिब पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए खड़ी संगत गुरु महाराज की खडाऊं के दर्शन के लिए लालायित नजर आई।  मांडी साहिब में संत बाबा गुरविंद्र सिंह मांडी की अगुवाई में हजारों की संख्या में संगत द्वारा स्वागत किया गया। संत बाबा गुरविंद्र सिंह ने श्री ननकाना साहिब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश विभाजन के कारण गुरू नानक देव जी के जन्मस्थान से संगत अलग हो गई थी। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय नगरकीर्तन का ननकाना साहिब से भारत आना एक सुनहरा अवसर है, जिससे संगत गुरू महाराज की पवित्र निशानियों के दर्शन कर पा रही है। उन्होंने संगत को गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव की बधाई दी। संगत ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस दौरान श्री गुरुग्रंथ साहिब और गुरु साहिब की निशानियों के दर्शन के लिए संगत उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सतनाम-वाहेगुरू का जाप कर रहे थे और नगरकीर्तन के पहुंचने पर जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल का उद्घोष करते रहे। नगरकीर्तन में गुरूनानक देव जी की खडांऊ, बॉट व खालसा पंथ से संबंधित अस्त्र-शस्त्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।