न्यूज़ीलैंड में आज होगी दीवाली मेले की शुरुआत

आकलैंड, 11 अक्तूबर (हरमनप्रीत सिंह सैनी) : न्यूज़ीलैंड में दीवाली का त्यौहार राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। इस संबंधी दो दिवसीय विशेष समागम 12 व 13 अक्तूबर को आकलैंड के ओटियां स्कवेयर व क्यून स्ट्रीट पर रखे गए हैं। इन समागमों का उद्घाटन 12 अक्तूबर को  देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डन द्वारा किया जाएगा। इन समागमों संबंधी आकलैंड स्थित कई महत्वपूर्ण इमारतों को रोशनियों से जगमगाया गया है जिनमें मुख्य तौर पर स्काई टावर, हार्बर ब्रिज व आकलैंड वार मैमोरियल म्यूज़ियम की इमारत है। समागमों में जहां भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रोग्राम पेश होंगे वहीं नृत्य, भंगड़ा, गिद्दा, गतखा व भारतीय विभिन्न पकवानों के स्टाल भी होंगे जहां भारतीय मिठाइयां व भोजनों का स्वाद चखा जा सकता है।