सीरिया पर तुर्की के सैन्य अभियान के विरोध में 20 हजार कुर्दो का जर्मनी में प्रदर्शन

बर्लिन,13 अक्तूबर - जर्मनी के विभिन्न शहरों में 20 हजार कुर्दो ने तुर्की और उसके सहयोगियों द्वारा सीरिया सैन्य अभियान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार सीरिया में तुर्की और उसके सहयोगियों द्वारा कुर्दो के खिलाफ चलाये गये सैन्य अभियान के खिलाफ शनिवार को जर्मनी के विभिन्न शहरों में कम से कम 20 हजार कुर्दो ने प्रदर्शन किया। कोलोन शहर में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रैली निकाली, फ्रैंकफर्ट में 4 हजार, हैम्बर्ग में 3 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। हनोवर, ब्रेमेन, बर्लिन और सारब्रुकेन में भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने तुर्की पर राजनीतिक दबाव बनाने का आह्वान करते हुए कुर्दिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के झंडे का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी। क्योंकि तुर्की और जर्मनी में पीकेके संस्थापक अब्दुल्ला ओकलां की तस्वीरें और झंड़ा प्रतिबंधित है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को तुर्की और उसके सहयोगियों द्वारा उत्तरी सीरिया में कुर्द विद्रोहियो के खिलाफ चलाये गये सैन्य अभियान में कम से कम 30 नागरिक मारे गये थे।