अदालत ने निर्मल व सुरिंद्रपाल को भगौड़ा करार दिया 

एस.ए.एस. नगर, 14 अक्तूबर (जसबीर सिंह जस्सी) : पादरी एंथनी के 6 करोड़ 65 लाख रुपए खुर्द बुर्द करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों निर्मल सिंह व सुरिंद्रपाल के संबंध में आज अतिरिक्त ज़िला सैशन जज मोनिका गोयल की अदालत द्वारा सुनवाई के बाद दोनों को भगौडा करार दे दिया गया है। इससे पहले अदालत द्वारा निर्मल सिंह व सुरिंद्रपाल के विज्ञापन जारी किए गए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार स्टेट क्राइम सैल द्वारा इस मामले में अमनदीप सिंह कंबोज निवासी चीमा बाग सनोर रोड़ पटियाला, गुरविंद्र सिंह उर्फ गैरी निवासी गांव भट्टिया पटियाला, एएसआई जोगिंद्र सिंह, एएसआई राजप्रीत सिंह, एएसआई दिलबाग सिंह, हौलदार अमरीक सिंह, मुखबीर सुरिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोहम्मद शकील, संजीव कुमार, दविंद्र कुमार उर्फ काला आड़तिया, निर्मल सिंह, सुरिंद्रपाल शर्मा चिड्डी को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है परंतु उक्त सभी के विरुद्ध अभी तक दोष तय नहीं हुए। पुलिस द्वारा इस मामले में 4 करोड़ 51 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद कर लिए गए है।