कैप्टन द्वारा पराली न जलाने वाले प्रगतिशील किसानों से मुलाकात

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (अ.स.): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सोमवार को पंजाब के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की जिन्होंने धान की पराली को न जलाकर वातावरण की सुरक्षा हेतु सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने इन किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा पराली न जलाने हेतु शुरू की जागरूकता मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। कैप्टन ने किसानों के ग्रुप से बातचीत करते हुए कहा कि वह (किसान) इस बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाकर मानवता की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं जिनकी यह नई पहल प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि धरती की उपजाऊ शक्ति को बचाने और प्राकृतिक संसाधनों को संभालने हेतु प्रगतिशील किसानों के तज़ुर्बे को अन्य किसानों को भी इस्तेमाल करना चाहिए। गिरता जलस्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है जिसे संभालने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान भाईचारे की जिम्मेवारी बनती है कि आने वाली पीढ़ियों हेतु पानी बचा कर रखा जाये नहीं तो हमारा प्रदेश आने वाले समय में रेगिस्तान बन जायेगा जिससे कृषि अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।