महंगाई थोक में घटी, खुदरा में बढ़ी

नई दिल्ली, 14 अक्तूबर (वार्ता) : घरेलू बाज़ार में मांग आने और आवक सख्त होने के कारण सितम्बर 2019 में थोक बाजार में गिरावट में रही जबकि खुदरा बाज़ार में बढ़त दर्ज की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के यहां जारी आंकड़ों के अनुसार  प्याज के मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद सितम्बर में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। सितम्बर 2018 में यह आंकडा 5.22 प्रतिशत था। जुलाई 2019 में थोक मुद्रास्फीति की दर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस बीच, सब्जी एवं मांस-मछली की कीमतों में बढ़ोतरी होने से सितम्बर 2019 में खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 3.99 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले महीने अगस्त 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 3.28 प्रतिशत रही थी। पिछले वर्ष के सितम्बर में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 3.70 प्रतिशत दर्ज की गई थी। आंकडों के अनुसार सितम्बर 2019 में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक 5.11 प्रतिशत पर रहा है। इसी माह में खुदरा बाज़ार में मांस-मछली की कीमत 10.29 प्रतिशत, सब्ज़ी की 15.40 प्रतिशत और दाल की 8.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  आलोच्य माह में मोटे अनाज के दाम 1.66 प्रतिशत, अंडा के 3.33 प्रतिशत, दूध एवं दुग्ध उत्पाद के 1.75 प्रतिशत, तेल एवं वसा के 1.15 प्रतिशत, फल के 0.83 प्रतिशत, चीनी के 0.35 प्रतिशत, मसाले के 3.30 प्रतिशत, शीतल पेय के 4.70 प्रतिशत, पाम ऑयल के 4.59 प्रतिशत और कपड़ा के 1.02 प्रतिशत चढ़े हैं।