हरियाणा की यह माटी हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है :पीएम मोदी


कुरुक्षेत्र 15 अक्टूबर - आज मैं कुरुक्षेत्र ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने की तैयारी में जुटा है। यह प्रकाश पर्व पूरे विश्व में भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए केंद्र सरकार पूरे प्रबंध कर रही है। पीएम मोदी ने कहाकि 
लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपसे 3 बड़े वादे किये थे। हमने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को हम और मजबूत करेंगे, भारत की एकता और अखंडता की भावना को नई ताकत देंगे और हमारे किसानों की आय को बढ़ाने के प्रयास तेज करेंगे। पीएम मोदी ने कहाकि 
हरियाणा की यह माटी हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, इसमें हमारे किसानों का खून-पसीना मिला हुआ है। यहां 2014 से पहले जिस किसी भी दल की सरकार रही उसकी नजर पहले हरियाणा के किसान के वोट पर रहती थी और फिर वो नजर उस किसान की जमीन पर रहती थी: