अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के विकास दर के अनुमान को घटाया 


 नई दिल्ली, 14 अक्तूबर -आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए एक और बुरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत में इस साल आर्थिक वृद्धि की दर 6.1 फीसदी रहेगी। गौरतलब है कि आईएमएफ ने इस साल जुलाई में भारत की विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, जबकि इसी साल अप्रैल में यह अनुमान 7.3 फीसदी था। इस तरह देखें तो बीते कुछ ही महीनों में भारत की आर्थिक तरक्की की रफतार में 1.2 फीसदी की कमी आ गई है।