लैस्टर में बड़े स्तर पर मनाया गया यूरोप व इंग्लैंड का दीवाली मेला

लैस्टर (इंग्लैंड), 15 अक्तूबर (सुखजिन्द्र सिंह ढड्डे): यूरोप का सबसे मशहूर दीवाली मेला इंग्लैंड के शहर लैस्टर के मैलटिन रोड पर सिटी कौंसिल द्वारा बड़े स्तर पर मनाया गया। वर्णनीय है कि हर वर्ष इंग्लैंड के शहर लैस्टर में यूरोप एवं इंग्लैंड की दीवाली के सम्बन्ध में सबसे बड़ा यह दीवाली मेला दीवाली एवं कुछ दिन पहले लैस्टर में मनाया जाता है। इस अवसर पर लैस्टर के मेन रोड मैलटिन रोड पर सिटी कौंसिल द्वारा की जाती दीपमाला का लैस्टर के मेयर एवं सांसद तथा अन्य गणमान्यों ने स्विच दबाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़े स्तर पर आतिशबाजी भी चलाई गई और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला द्वारा लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर लैस्टर सिटी कौंसिल के डिप्टी मेयर प्यारा सिंह कलेर, कौंसलर दीपक बजाज, गुरिन्द्र सिंह संधू, बुक्कन सिंह सहित भारी संख्या में लैस्टर के प्रमुख नेता उपस्थित थे। इसके पश्चात एक खुले मैदान में भारी संख्या में भारतीय लोग एकत्रित हुए। इस  अवसर पर विभिन्न तरह के खानों एवं अन्य खरीदो फरोख्त वाली वस्तुओं के बड़े स्तर पर पडाल लगाए गए थे।