कनॉडा में लिबरल पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है एन.डी.पी.

टोरांटो, 15 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): कनॉडा के संसदीय चुनाव में सप्ताह से कम समय रह गया है। ऐसे में प्रत्येक राजनीतिक पार्टी एवं प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी बात सामने रखने की बात सामने आ रही है। न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह यह बात कहकर चुनाव प्रचार में कूदे थे कि वह कैनेडा के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उनके नीतिगत प्रचार के पश्चात देश भर में उनको सकारात्मक समर्थन भी मिलने लगा परन्तु विगत रविवार को उन्होंने अचानक देश में लिबरल पार्टी को बहुमत न मिलने की हालत में मिली जुली सरकार बनाने की संभावना की घोषणा कर दी। अगर ऐसा होता है तो जगमीत स्वयं प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे और यह पद ट्रुडो के पास ही रहेगा। जगमीत ने बताया कि कंजरवेटिव पार्टी की अल्पसंख्यक सरकार बनने से रोकना आवश्यक है जिस कारण लिबरल पार्टी से गठबंधन करने में उनको कोई आपत्ति नहीं होगी। उधर कंजरवेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू शीयर द्वारा लिबरल पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो पर राजनीतिक हमले तेज़ कर दिए गए हैं और देशवासियों को कंजरवेटिव को बहुमत देने की अपील की है ताकि लिबरल एवं एन.डी.पी. के गठबंधन को रोका जा सके जिसने कार्बन टैक्स ओर बढ़ा देना है। हाल ही के सर्वेक्षणों में लिबरल एवं कंजरवेटिव पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है और दोनों को थोड़े अन्तर से करीब बराबर की सीटें हासिल होती बताई जा रही हैं।