करतारपुर कॉरिडोर : फेज-1 का काम 75 प्रतिशत मुकम्मल - गोबिंद मोहन चेयरमैन आईसीबी

बटाला,16 अक्तूबर - (काहलों) - आज विशेष पत्रकारों का एक वफद डीआईजी मीडिया विंग वशुधा गुप्ता के नेतृत्व में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा और जीरो लाइन पर पहुंचा। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते गोबिंद मोहन चेयरमैन आईसीबी ने करतारपुर कॉरिडोर के अबतक हुए कार्यों की जानकारी दी और कहा कि फेज-1 का 75 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है। इमीग्रेशन सेंटर 20 एकड़ में बन रहा है। उन्होंने कहा कि 4 जून को शुरू हुए इस काम को हमने तीन महीनों में मुकम्मल कर लिया है और इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि फेज-2 का काम 5-6 महीनों में मुकम्मल होगा, जिसमें मुख्य पुल, दर्शन स्थल, टॉवर और अन्य होटलों के इलावा बहुत से काम विचाराधीन हैं। इसके इलावा उन्होंने पत्रकारों को जीरो लाइन पर हो रहे कार्य की जानकारी दी, इमीग्रेशन सेंटर और 300 फुट ऊंचा लहराया जाने वाला झंडा दिखाया।