इमरान खान को गैर-कानूनी ढंग से मिल रहा पैसा

अमृतसर, 16 अक्तूबर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने आरोप लगाया है कि इमरान को गैर-कानूनी ढंग से पैसे मिल रहे हैं। रेहम ने एक टवीट में कहा कि इमरान खान एक आस्ट्रेलियाई कम्पनी से फंड प्राप्त कर रहे हैं। यह राशि कितनी है, इस बारे उसने कोई खुलासा नहीं किया। टवीट में उसने कहा कि पी.टी.आई. (पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी) के चेयरमैन इमरान खान के हस्ताक्षर के साथ 2 कम्पनियां अमरीका में रजिस्टर्ड की गई हैं व इनका उद्देश्य अमरीका से गैर-कानूनी फंड प्राप्त करना है। एक कम्पनी आस्ट्रेलिया में रजिस्टर्ड है जिस का नाम ‘इन्साफ आस्ट्रेलिया इंक’ है। रेहम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कार्पोरेट कम्पनियों से प्राप्त हुई सारी राशि गैर कानूनी प्रतिबंध है। उसने कहा कि इससे जुड़े सबूत जल्दी सार्वजनिक कर दिये जाएंगे। रेहम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करके पी.टी.आई. को होने वाली फडिंग व पाकिस्तान चुनाव कमिशन में दायर इससे संबंधित मामलों बारे जानकारी दी है। इस वीडियो में उसने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को एक बार भी इमरान खान या प्रधानमंत्री खान कह कर सम्बोधित नहीं किया व सिर्फ इमरान कह कर ही सम्बोधित किया है।