सऊदी व ईरान के बीच तनाव कम करने के लिए रियाद पहुंचे इमरान खान

अमृतसर, 16 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब व ईरान के बीच तनाव को कम करने के प्रयासों का हिस्सा बनने के लिए मंगलवार को रियाद पहुंचे। खान की रियाद की यह यात्रा उनकी तेहरान यात्रा के दो दिन बाद हो रही है। वर्ष 2016 में प्रमुख शीया मौलवी को मौत की सज़ा देने के बाद ईरान व सऊदी अरब के संबंधों के बीच तनाव आ गया था और इस वर्ष 14 सितम्बर को सऊदी अरब के तेल कारखानों पर हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की सर्वोच्च नेतृत्व से 13 अक्तूबर को हुई सीधी बातचीत का सीधा हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में अन्य नेताओं के साथ हुई बातचीत के मद्देनज़र सऊदी अरब के साथ बातचीत करेंगे।