नौकरियों के लिए सरकार की ओर न देखें : पाक मंत्री

अमृतसर, 16 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़) : एक करोड़ नई नौकरियां सृजित करने के वादे के साथ सत्ता में आई इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार की मौजूदा हालत को बयां करते हुए पाक के विज्ञान व टैक्नोलाजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि लोगों को नौकरियों के लिए सरकार की ओर नहीं देखना चाहिए। जब फवाद हुसैन के बयान पर हंगामा हुआ तो उन्होंने स्पष्ट किया कि मीडिया में उनके हर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। इस बयान के साथ भी ऐसा ही किया गया है। पाक मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद में एक समागम में फवाद हुसैन ने कहा कि सरकार लोगों को रोज़गार मुहैया नहीं करवा सकती और सरकार 400 विभागों को बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और दुनिया में हर जगह सरकार की भूमिका सिंकुड़ती जा रही है। लोगों के लिए यह समझना बेहद महत्वपूर्ण है कि सरकार नौकरी नहीं दे सकती। यदि बेरोज़गार नौकरियों के लिए केवल सरकार की ओर देखना शुरू कर देंगे तो हमारी अर्थव्यवस्था का मुकम्मल ढांचा ढह जाएगा। उक्त बयान पर विवाद उत्पन्न होने के बाद फवाद हुसैन ने ट्विटर पर मोर्चा सम्भालते हुए कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से बदलकर पेश किया गया है।