5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य ‘चुनौतीपूर्ण’ : सीतारमण 

न्यूयार्क, 16 अक्तूबर (भाषा) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले और सुधारों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का दृष्टिकोण ‘चुनौतीपूर्ण’ है लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है।  कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में ‘भारतीय अर्थव्यवस्था: चुनौतियां और संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान देते हुए सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था वृद्धि के रास्ते पर है।