पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

इस्लामाबाद, 16 अक्तूबर (भाषा) : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा कर सैनिकों से मुलाकात की और सुरक्षा हालात की जानकारी ली। सेना ने कहा, सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मुलाकात की। हालात की जानकारी ली। जनरल बाजवा ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कश्मीरियों को अकेला न छोड़ने के सेना के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा,हमें उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिये और किसी भी कीमत पर सही भूमिका निभानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पाक कश्मीर को लेकर पूरे विश्व में दुष्प्रचार कर रहा है तथा पकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को विश्व के किसी भी देश से समर्थन नहीं मिल रहा है।