पीएमसी बैंक के ग्राहकों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

नई दिल्ली, 16 अक्तूबर (जगतार सिंह, एजेंसी) : उच्चतम न्यायालय घोटाले में घिरी पीएमसी बैंक के करीब 15 लाख ग्राहकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के उपायों के लिये दायर याचिका पर सुनवाई के लिये बुधवार को सहमत हो गया। पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक में 4355 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इस पर प्रतिबंध लगा रखे हैं। इसके तहत बैंक से छह महीने की अवधि में 40,000 रुपये तक ही धन निकाले जाने की सीमा निर्धारित किये जाने के बाद से ग्राहकों में खलबली मची हुई है और उनमें हताशा व्याप्त है। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने कहा कि वह इस याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगी।