घर पहुंचेगा आपका सरकारी बैंक

नई दिल्ली, 17 अक्तूबर (अ.स.): सरकारी बैंक में खाता है तो अब बैंक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सरकारी बैंकों द्वारा डोरस्टेप डिलिवरी के लागू होने के बाद शारीरिक रूप में अक्षम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुविधा होगी और उनका जीवन थोड़ा आसान हो जाएगा। केन्द्रीय बैंक यानी आर.बी.आई. ने कई वर्षों पहले ही डोरस्टेप बैंकिंग की सलाह दी थी। सार्वजनिक बैंक अब इसे गंभीरता से लेते हुए मिलजुलकर एक कॉमन सर्विस प्रोवाइडर नियुक्त करने की तैयारी में हैं, जो सभी ग्राहकों तक सुविधाएं पहुंचा सके। बैंक द्वारा हायर किए गए सर्विस प्रोवाइर एजेंट मुहैया करेंगे दो दूसरे फेज में डिपॉजिट और विदड्रॉल के साथ-साथ छोटी डिवाइसेस के ज़रिए वित्तीय व गैर वित्तीय सेवाएं मुहैया करेंगे। शुरुआत में डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों और अक्षमता के शिकार लोगों को मुहैया की जाएंगी।