सरी नयूटन संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की जीत पर 25,000 डालर की शर्त लगी

एबटसफोर्ड, 17 अक्तूबर (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कैनेडा में 21 अक्तूबर को हो रहे संसदीय चुनावों हेतु ब्रिटिश कोलम्बिया राज्य के पंजाबियों में सबसे अहम समझा जाने वाला सरी नयूटन संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दो पंजाबी प्रत्याशियों की जीत हार पर शर्त लगी है। शर्त लगाने वाले सरी के एक कारोबारी पंजाबी ने अपना नाम न प्रकाशित करने की सूरत में दावा किया है कि उसकी सरी के ही एक प्रसिद्ध पंजाबी के साथ 25,000 डालर की शर्त लगी है कि सरी नयूटन से कौन जीतेगा। उसने बताया कि मैं एन.डी.पी. प्रत्याशी हरजीत सिंह गिल की जीत का दावा करता हूं जबकि वह लिबरल प्रत्याशी सुख धालीवाल की जीत को पक्का बता रहा है। शर्त लगाने वाले व्यक्ति से जब शर्त के लिखित इकरारनामे बारे पूछा गया तो उसने कहा कि हम पंजाबी जुबान के पक्के होते हैं शर्त के लिए लिखित सबूत की ज़रूरत नहीं जब उससे यह पूछा गया कि शर्त की राशि कैश अदा की जाएगी या चैक द्वारा तो उसका कहना था कि इस बारे आपको 21 अक्तूबर की रात्रि को बताऊंगा। वर्णनीय है कि सरी नयूटन संसदीय क्षेत्र से लिबरल पार्टी द्वारा सुख धालीवाल, एन.डी.पी. द्वारा प्रसिद्द रेडियो होस्ट हरजीत सिंह गिल एवं कंजरवेटिव पार्टी द्वारा टी.वी. होस्ट हरप्रीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। यह 21 अक्तूबर को ही पता चलेगा कि कौन सा पंजाबी प्रत्याशी सांसद बनने में सफल होता है।