कैनेडा के भारत से सम्बन्ध मधुर : बैंस

टोरांटो, 17 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): कैनेडा में संसदीय चुनावों में मिसीसागा-मालटन क्षेत्र से लिबरल पार्टी के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री नवदीप सिंह बैंस ने कहा है कि कैनेडा एवं भारत के सम्बन्ध बड़े मधुर हैं। अजीत समाचार के इस पत्रकार से विगत विशेष मुलाकात करते विगत चार वर्षों दौरान जस्टिन ट्रुडो के भारत दौरे की आलोचना अवश्य हुई थी परन्तु इसका दोनों देशों के आपसी सम्बन्धों पर बुरा असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि अमरीका एवं चीन के साथ ही रिश्ते अच्छे हो रहे हैं। यहां यह भी वर्णनीय कि यूरोपियन यूनियन विशेषकर जर्मनी एवं फ्रांस के साथ कैनेडा के रिश्ते बहुत गहरे हैं। विगत उनके क्षेत्र में चुनावी रैली दौरान श्री ट्रुडो को बुलेट प्रूफ जैकेट डालकर रैली में आने के भेद बारे स. बैंस ने कहा कि इस बारे हमें भी उतना ही पता जितना कि लोगों को पता लग सका है। जब उनको पूछा गया कि मिसीसागा और टोरांटो के साथ लगते शहर हैं तो अगले दिन टोरांटो में चुनाव प्रचार हेतु ट्रुडो को बुलेट प्रूफ जैकेट की ज़रूरत क्यों नहीं पड़ी तो स. बैंस ने कहा कि मालटन वाली रैली बहुत विशाल थी जिस कारण प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मुख्य रखकर ऐसा फैसला लेना पड़ा हो सकता है। स. बैंस ने बताया कि कंजरवेटिव पार्टी की सरकार बनने से रोकने हेतु लोगों को लिबरल पार्टी को बहुमत से जिताना चाहिए। मिसीसागा-मालटन में स. बैंस का कड़ा आधार है और उनको जीत के बहुत निकट बताया जा रहा है। इसी दौरान विगत मांट्रियल में चुनाव प्रचार दौरान श्री ट्रुडो ने माना कि कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुनाव जीतने हेतु लिबरल पार्टी बारे बहुत गलत एवं घिनौने स्तर के प्रचार से लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिस कारण सोमवार को उन्होंने (कंजरवेटिव) की जीत भी हो सकती है। इस अवसर पर श्री ट्रुडो से कयूबक में लिबरल पार्टी के 29 प्रत्याशी भी थे। इस दौरान कयूबक में चुनाव प्रचार के अवसर पर एन.डी.पी. के नेता जगमीत सिंह ने कहा कि श्री ट्रुडो लोगों को डराकर वोटें लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी भय से अपने खुले मन से वोट के हक का इस्तेमाल करें।