अकाली कार्यकर्त्ताओं को गैर-कानूनी ढंग से पुलिस कर रही परेशान

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (विक्रमजीत सिंह मान) : शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ में चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत दी कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के इशारे पर विभिन्न ज़िलों की पुलिस अकाली नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के घरों में आधी रात को गैरकानूनी ढंग से छापे मारकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है कि वह अकाली दल के पक्ष में चुनाव प्रचार न करें। इससे पूर्व अकाली दल के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह इयाली ने पुलिस पर कांग्रेस की मदद करने के आरोप लगाए थे और दाखा में बिक्रम सिंह मजीठिया की अगुवाई में एसएसपी संदीप गोयल का घेराव भी किया था। अकाली दल के नेताओं ने पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा की अगुवाई में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव अधिकारी के.एस. राजू के साथ मुलाकात की। अपने ज्ञापन में अकाली दल ने भारतीय चुनाव आयोग को अपील की कि वह सत्ताधारी पार्टी को पुलिस के दुरुपयोग के ज़रिये अकाली नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को धमकाने व परेशान करने से रोककर कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, बाहरी व्यक्तियों व बाऊंसरों को चुनाव क्षेत्राें से बाहर जाने का आदेश देकर पंजाब के चारों विधानसभा क्षेत्राें में आज़ाद व निष्पक्ष चुनावों को सुनिश्चित बनाएं। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उपचुनावों में अपनी हार देखते हुए कांग्रेस अकाली कार्यकर्त्ताओं को परेशान करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। अकाली दल ने चुनाव आयोग को यह भी अपील की कि एसएसपी लुधियाना (देहाती) का चार्ज किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपा जाए। अकाली दल ने आरोप लगाया कि मौजूदा एसएसपी कांग्रेस पार्टी की तरफदारी कर रहा है जिसके चलते चुनाव क्षेत्र में अमन-कानून बरकरार रखने में नाकाम हो चुका है।