सुखबीर के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर दोबारा नोटिस जारी

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (सुरजीत सिंह सत्ती) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा शनिवार को दोबारा नोटिस जारी किया गया है। घुबाया के रहने वाले और लोकसभा क्षेत्र फिरोज़पुर से आज़ाद उम्मीदवार कश्मीर सिंह द्वारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सुखबीर बादल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था पर आज उनकी ओर से कोई जवाब न आने पर दोबारा नोटिस जारी किया गया है। हाईकोर्ट ने सुनवाई 11 नवम्बर पर डाल दी है। वर्णनीय है कि मुख्य तौर पर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सातवें फेज़ दौरान फिरोज़पुर लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को हुई वोटिंग दौरान कुल 11 लाख 57 हज़ार 142 वोट पड़ी थी, जबकि गिनती 11 लाख 66 हज़ार 717 वोटों की हुई। याचिका ने यह आंकड़ा भारत के चुनाव आयोग की वैबसाइट पर दर्ज होने का हवाला दिया है। यह भी कहा है कि चुनाव अमले द्वारा फिरोज़पुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ते 9 विधानसभा क्षेत्रों में हर विधानसभा में कम से कम पांच इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) की संख्या का मिलान वी.वी.पैट के मिलान की छूट दी थी।