65वें पंजाब स्कूल खेल जिम्नास्टिक मुकाबले सम्पन्न

जालन्धर, 22 अक्तूबर (जतिंदर साबी): 65वें पंजाब स्कूल खेल मुकाबलों के जिम्नास्टिक अंडर-14,17 व 19 वर्ष वर्ग के मुकाबले जोकि स्पोर्ट्स स्कूल जालन्धर के हाल में करवाए गए सम्पन्न हो गए। इन खेलों में गुरदासपुर ने ओवरआल सभी वर्गों में चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा किया। इन खेल मुकाबलों में आज खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य मेहमान डिप्टी डीईओ (स)गुरप्रीत कौर ने किया और इस अवसर पर स्टेट अवार्डी प्रिंसीपल हरमेश लाल घेड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.टी.सी., इकबाल सिंह रंधावा महासचिव डीटीसी जालन्धर, प्रिंसीपल सतपाल सोढी व प्रिंसीपल चंद्र शेखर व पर्यवेक्षक नीटा मल्ल भी विशेष तौर पर मौजूद थे। खेल नतीजों की जानकारी देते हुए प्रिंसीपल चंद्र शेखर कनवीनर व मधु बाला सहायक कनवीनर ने बताया कि अंडर-14 लड़कियों के वर्ग में ओवरआल गुरदासपुर ने पहला, लुधियाना ने दूसरा व जालन्धर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुनीष कुमार, अश्विनी कुमार, हैडमास्टर हरबिंदर पाल, रघविंदर भाटिया,  हीरा लाल, रमन मेहरा, बलविंदर कुमार, सुधीर कुमार, स्वर्णजीत कौर, मनजीत कौर व अन्य मौजूद थे।