हरजीत सिंह सज्जन के गांव में ढोल बजाकर बांटे लड्डू

 होशियारपुर, 22 अक्तूबर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): कनाडा में हुए आम चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 18 पंजाबियों में से होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाले पांच लोगों ने भी सफलता हासिल की है। गांव बंबेली के रहने वाले हरजीत सिंह सज्जन 2015 में सांसद चुने गए थे और कनाडा के रक्षामंत्री थे। इस बार उन्होंने फिर से जीत दर्ज की है। उनके पैतृक गांव पहंची गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके बाद गांव वासियों व उनके सगे संबंधियों ने लड्डू बांटकर व नच कर अपनी खुशी जाहिर की। गांव बबेली में हरजीत सिंह के घर में गांव वासियों ने इकठा हो कर यहां लड्डू बंटे व भांगड़ा डालकर खुशी मनाई। इस मौके हरजीत के चचेरे भाई जसवीर सिंह का कहना था कि उन्हें खुशी है कि इस बार फिर से हरजीत सिंह ने उनके गांव का नाम रोशन किया है। इसी तरह कयूबेक के लेचाइन-लासेल से सांसद चुनी गईं अंजू ढिल्लों गढ़दीवाला से 7 किलोमीटर दूर कंडी क्षेत्र के गांव दारापुर धर्मकोट के रहने वाले हरदीप सिंह ढिल्लन की बेटी है। 
इसी तरह ब्राम्पटन नार्थ सीट से दोबारा चुनाव जीत सांसद चुनी गई रुबी सहोता होशियारपुर के मुहल्ला विजय नगर के रहने वाली हैं। सांसद रुबी सहोता होशियारपुर के गांव मोतियां के रहने वाले व अब होशियारपुर के विजय नगर में सहोता फार्म हाऊस में शिफ्ट हो चुके सहोता परिवार की बहु हैं। इसी तरह ओंटारियों की मिसीसागा माल्टन सीट से सांसद नवदीप बैंस होशियारपुर के गांव लैहलीकलां के रहने वाले हैं और उनका परिवार इस समय माहिलपुर में बसा है। बैंस की शादी होशियारपुर के ही गांव नंदाचौर में हुई है। इसी तरह सर्री न्यूटन से सांसद चुने गए सुख धालीवाल मूलत लुधियाना के रहने वाले हैं लेकिन बचपन से उनका अधिकतर जीवन होशियारपुर में बीता।