जेल कॉम्प्लैक्स में होंगे गैंगस्टरों के फेरे

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपने किस्म का एक अलग मामला पहुंचा है। दोहरे कत्ल केस में फंसे एक गैंगस्टर द्वारा शादी हेतु एक महीने की छुट्टी मांगी गई परन्तु हाईकोर्ट ने शादी की रस्म जेल काम्प्लैक्स में ही पूरी करने की अनुमति दी। इस सम्बन्ध में अब नाभा जेल काम्प्लैक्स में ही फेरे लिए जाएंगे। दरअसल मनदीप सिंह धरु नामक एक गैंगस्टर मोगा जिले में एक सरपंच एवं उसके गनमैन के दोहरे कत्ल केस में नाभा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है और उसको जेल में बैठे 10 वर्ष हो चुके हैं। उसने पहले वर्ष 2016 में भी शादी हेतु छुट्टी मांगी थी परन्तु पुलिस द्वारा गलत रिपोर्ट देने के कारण उसको अनुमति नहीं मिल सकी थी और अब उसने पुन: आवेदन देकर एक महीने की छुट्टी मांगी तो प्रशासन की रिपोर्ट आई कि शादी का प्रबन्ध जेल में ही किया जा सकता है परन्तु उसके परिजनों का मानना ता कि शगुन वाला कार्य जेल में नहीं अच्छा लगता, लिहाजा शादी बाहर करवाने की अनुमति दी जानी चाहिए और बाहर सुरक्षा प्रबन्धों का खर्च वह स्वयं उठाने के लिए तैयार है। दूसरी ओर जेल अथारिटी ने कहा कि जेल काम्प्लैक्स में ही जेल स्टाफ के रिहायशी क्वार्टर हैं और यहां एक गुरुद्वारा भी सुशोभित है और मनदीप के परिजन इस गुरुद्वारे में शादी करने हेतु राजी हो गए हैं। इसी पर हाईकोर्ट ने जेल काम्प्लैक्स के गुरुद्वारे में शादी करवाने हेतु मनदीप को छह घंटे हेतु बाहर आने की अनुमति दे दी।