हड़ताल दौरान 100 से 200 रुपये कट लगा किसानों से खरीदा गया सस्ता धान

जालन्धर, 23 अक्तूबर (शिव शर्मा) : पंजाब राईस मिलर एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले शैलर मालिकों की हड़ताल कर कई मंडियों में किसानों से 100 से लेकर 200 रुपये क्विंटल का कट लगा कर हुए धान की खरीद में सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए समूचे मामले की विजीलैंस ब्यूरों की  जांच मांगी है। प्रधान तरसेम सैनी का कहना था कि उनकी संगठनों द्वारा शैलर में धान की मिलिंग न करने के लिए हड़ताल की गई थी तो उन दिनों दौरान किसानों के साथ लूट हुई। इस मामले के सामने आने पर उन्होंने किसानों से अपील करते हुए इस तरह की शिकायतें उनके नोटिस में लाने के लिए कहा था।  उनके पास किसानों की शिकायतें पहुंची हैं, उनमें कहा गया है कि अमृतसर, गुरदासपुर और कुराली की कई मंडियों में किसानों से 100 से 200 रुपये प्रति क्ंिवटल का कट लगा कर धान की खरीद की गई है। यह खरीद उस समय की गई थी जब सरकारी खरीद शुरू हुई थी। सैनी ने बताया कि इस तरह खरीदे गए धान को शैलरों में पहुंचाया गया था। बाहर बिना रिकार्ड से धान शैलरों के बीच भेजने पर करोड़ों रुपये का सरकार को चूना लगा है।