पंजाब की चार व हिमाचल की दो सीटों पर भी होगी मतगणना

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर (वार्ता) : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को पड़े वोटों की गिनती कल सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने आज यहां बताया कि चार विधानसभा हलकों में 65.57 प्रतिशत वोटिंग हुई। फगवाड़ा सीट पर 55.97 प्रतिशत, मुकेरियां सीट पर 58.62 प्रतिशत, दाखा में 71.64 और जलालाबाद सीट पर 75.46 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर हुये उपचुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ। पच्छाद में 71.64 प्रतिशत और धर्मशाला में 64.50 प्रतिशत हुआ। मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से जयराम सरकार के मंत्री एवं धर्मशाला से विधायक किशन कपूर और शिमला से पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। दोनों के सांसद चुने जाने के बाद उक्त विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं। हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला और पच्छाद में मतगणना की तैयारी कर ली हैं। मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी और परिणाम भी दोपहर तक घोषित किए जाएंगे।