राम रहीम ने नकारे जेल में परेशान करने के आरोप

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (सुरजीत सिंह सत्ती): साध्वियों से दुष्कर्म के दो मामलों के आरोपी सुनारीया जेल में बंद राम रहीम के पैरोकार एवं डेरा सिरसा स्थित अस्पताल के डा. मोहित गुप्ता ने हाईकोर्ट पहुंचकर राम रहीम को जेल में शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने के लगाए आरोपों को राम रहीम ने सिरे से नकार दिया है। उसके हल्फनामे से एक वकील आज हाईकोर्ट के जस्टिस अमोल रत्न सिंह की बैंच के समक्ष पेश हुआ और कहा कि राम रहीम को किसी किस्म की परेशानी नहीं है और न ही उसके द्वारा किसी को ऐसा कुछ कहा गया है और न ही वह हाईकोर्ट में पेश होना चाहिए। दूसरी ओर मोहित गुप्ता एवं उसका वकील ए.जे. सिंह पेश नहीं हुए, बल्कि गुप्ता का दोस्त होने का दावा करके अशोक कुमार नामक के एक व्यक्ति ने बैंच के समक्ष पेश होकर कहा कि क्योंकि गुप्ता एवं वकील किसी व्यवस्तता के चलते पेश नहीं हो सके। लिहाजा सुनवाई आगे डाल दी जाए परन्तु राम रहीम की ओर से पेश हुए वकील ने राम रहीम का हल्फनामा पेश कर दिया कि उसको किसी किस्म की परेशानी नहीं है। यह शपथपत्र जेल अथारिटी द्वारा सत्यापित हुआ होने पर बैंच ने इस पर विश्वास जताया और कहा कि यह याचिका केवल प्रसिद्दि कमाने के कारण दाखिल की गई है। याचिकाकर्त्ता को अगली सुनवाई पर सुनने के पश्चात ही बैंच कोई फैसला ले सकेगी। बैंच ने सुनवाई आगे डाल दी है।