शिरोमणि कमेटी की मलकीयत वाली ज़मीनों में पराली को आग लगाने पर पाबंदी

रूड़ेके कलां, 24 अक्तूबर (अ.स.) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब की मलकीयत वाली या कमेटी के प्रबंध अधीन ज़मीनें जहां भी मौजूद हैं, जिसमें कि धान की फसल की काश्त की हुई है। धान की पराली को आग लगाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। इस संबंधी सभी मैनेजरों को लिखित पत्र जारी कर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कमेटी की ज़मीनों में आग लगाने से रोकने के लिए विशेष नज़र रखी जा रही है। किसी स्थान पर कमेटी की ज़मीन में धान की पराली को फैसले की उल्लंघना कर आग लगाई जाएगी तो अगली कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व शताब्दी को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगत द्वारा भारी उत्साह के साथ समागम का आयोजन किया जा रहा है। गुरु साहिबान ने हमें कुदरत के साथ प्यार करने और पर्यावरण की संभाल करने का उपदेश दिया है। गुरु जी की शिक्षाओं अनुसार हमें पर्यावरण और कुदरती स्त्रोतों की संभाल करनी चाहिए। उन्होंने पंजाब के समूह किसानों को धान की पराली को आग न लगाने और प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की अपील की है।