नकारात्मक भूमिका निभाना चाहता हूं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना हमेशा ही अपने व्यक्तित्व से हटकर किरदार का चयन करते हैं और उनका यह चयन हमेशा सुपरहिट साबित होता है। आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इसमें भी वह हर आम आदमी के जीवन की समस्या गंजेपन को बतायेंगे। आयुष्मान खुराना का कहना है कि अब वह नेगेटिव किरदार निभाना चाहते हैं। उनकी दिली तमन्ना है कि हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ को वह हिन्दी वर्णन में करना चाहते हैं। उनको यह किरदार बहुत ही आकर्षक लगा। बस उनको एक स्क्रिप्ट राइटर और एक डायरैक्टर का इंतज़ार है।  आयुष्मान खुद ही लिखी किताब को भी छपवाने की तैयारी में है। आयुष्मान ने हमेशा फिल्मों में आम इन्सान की समस्या को पर्दे पर बेपर्दा किया है। उनकी कई फिल्में जैसे ‘विक्की डोनर’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’ इत्यादि इसका उदाहरण हैं। नेगेटिव किरदार आयुष्मान के अनुसार यह है कि जो इन्सान के सारे पक्षों को दिखाता है, उसके डार्क जोन को भी ऐसा करना कोई बुरा नहीं है, लेकिन इमेज सिर्फ एक घंटे या एक पल में नहीं बनती। इसके लिए कलाकारों को खासकर हम जैसे कलाकारों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।