कॉपर-निकिल एवं जस्ता तेज़

नई दिल्ली, 25 अक्तूबर (एजेंसी) लंदन मैटल एक्सचेंज में आज भी 36/37 डॉलर प्रति टन कॉपर के भाव तेजी लिये बंद हुए। दूसरी ओर हाजिर में माल की कमी दो दिनों से बनी रहने से दो रुपए और बढ़कर आरमेचर 406 रुपए एवं पट 401 रुपए प्रति किलो हो गये। कलईया के भाव भी इसी अनुपात में तेज बोले गये। इसके अलावा निकिल भी हाजिर माल की कमी से 10 रुपए और बढ़कर रसियन प्लेट 1320/1330 रुपए प्रति किलो हो गयी। इंको के भाव 1650/1655 रुपए हो गये। जस्ता भी दो रुपए और बढ़कर 219 रुपए पर जा पहुंचा। इसके साथ ड्रॉस में भी दो रुपए की बढ़त पर 189 रुपए का व्यापार हो गया। सीसे की आवक कम होने एवं औद्योगिक मांग निकलने से 50 पैसे की मजबूती पर सख्त व खांचे के भाव 152 रुपए प्रति किलो बोले गये।